Lakhimpur Kheri News: ट्रक की टक्कर से किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी। भीरा कस्बे में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के मोहित गांव निवासी सोनी गौतम (पुत्री महेश) अपने रिश्तेदार के साथ भीरा स्थित वन बीट आंख अस्पताल दवा लेने आई थी। इलाज के बाद करीब 10 बजे वह हाईवे पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सोनी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के दौरान सोनी का रिश्तेदार अस्पताल में मौजूद था। वहीं, हादसे की खबर लगते ही परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए, जहां चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: जौनपुर में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या, परिजनों में कोहराम

प्रभारी निरीक्षक गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.