Ballia News : नाबालिग से छेड़खानी करने वाला युवक गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बैरिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी और पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त समीर अली पुत्र रूस्तम (निवासी सोनपुर, थाना सोनपुर, सारण, बिहार) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस के अनुसार सोमवार को पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर बताया कि समीर अली ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी, अश्लील हरकत, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इस आधार पर पुलिस ने धारा 74, 352, 351(3) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: 24 घंटे बाद गंगा से मिला रितेश सिंह का शव, गांव में मातम

जांच के दौरान बुधवार को उपनिरीक्षक अजय कुमार टीम के साथ रानीगंज बाजार में मौजूद थे, तभी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को बाबा लक्ष्मणदास ग्राउंड के पास से दबोच लिया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय के हवाले कर दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.