गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बलिया को मिली बड़ी सौगात, परिवहन मंत्री ने किया एक और ऐलान

Ballia News : परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह राज्यसभा सांसद नीरज शेखर और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से गणेश जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और फीता काटकर जिला अस्पताल के दस बेड वाले ट्रामा सेंटर के संचालन का शुभारंभ किया। इस दौरान पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार किया। परिवहन मंत्री और जिलाधिकारी ट्रामा सेंटर के भीतर बने विभिन्न कक्षों जैसे ऑपरेशन थिएटर, इक्विपमेंट, प्री-ऑपरेशन थिएटर रूम वेंटिलेटर युक्त आईसीयू वार्ड, कंट्रोल रूम स्टोर रूम आदि का निरीक्षण किया एवं उसमें भर्ती एक मरीज से उसके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की।

मंत्री ने कहा कि ट्रामा सेंटर का लोकार्पण बहुत पहले हो चुका था, लेकिन इसका संचालन अब 8 साल बाद शुरू हुआ है। यह जनपदवासियों के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बलिया के चिकित्सा क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ दिया। अब मरीजों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 1 घंटे के भीतर अर्थात गोल्डन आवर में इलाज की समुचित व्यवस्था मिल जाएगी, जिससे अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सकेगा। जिलाधिकारी और सीएमएस सुजीत कुमार यादव की ट्रामा सेंटर शुरू करने के बेहतर प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि प्रतिदिन देखता हूं कि इलाज के अभाव में लोगों की मृत्यु हो जाती है। समय पर उन्हें इलाज नहीं मिल पाता था। अगर इस ट्रामा सेंटर के माध्यम से कुछ लोगों की भी जान बचाई जा सकेगी तो इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। कहा कि जनपद के मुख्य अस्पताल और सीएससी एवं पीएचसी की व्यवस्था सुधरी है। परिवहन क्षेत्र में भी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने और रिसर्च की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि स्वास्थ्य संबंधी उपकरण मंगाने के लिए सीएसआर फंड से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 11 करोड रुपए की धनराशि मिली है। यहाँ के विकास के लिए मेरी निधि का भी ख़ज़ाना खुला रहेगा।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: सनातन संस्कृति का गौरवशाली पर्व, सत्य कभी पराजित नहीं होता- डा. मोहन यादव

जिलाधिकारी ने कहा कि यह निश्चित रूप से जनपद वासियों के लिए शुभ दिन है कि आज ड्रामा सेंटर का शुभारंभ हो गया है।पहली मुलाकात में मैं मंत्री जी से जिला चिकित्सा अस्पताल के सुविधा के बारे में बताया। इस अस्पताल पर लोगों की निर्भरता काफी ज्यादा है। इस ट्रामा सेंटर की मदद से बहुत से लोगों की जान बचाई जा सकेगी। मंत्री जी के प्रयासों से शासन स्तर पर ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की नियुक्ति से संबंधित चिट्ठी भेजी गई थी जिसे शासन ने संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों की तैनाती कर दी है। उन्होंने इसके लिए मंत्री जी को धन्यवाद दिया और जिला चिकित्सा अधीक्षक और उनकी टीम को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। इस कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका चेयरमैन संतलाल गुप्ता उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय पति द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

पीएम या सीएम से कराऊंगा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि दो महीने के अंदर मेडिकल कालेज का शिलान्यास कराएंगे। इसके लिए जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए पावर ग्रिड से 11 करोड़ रुपये दिलाने का काम किया गया है। इससे अस्पताल में मेडिकल संसाधनों को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा इंडियन आयल कंपनी की तरफ से अस्पताल में मरीजों के रुकने के लिए एक बड़ा हाल व कैंटीन बनाने का काम जल्द शुरू होगा। बताया कि ट्रामा सेंटर में दस बेड व पांच वेंटिलेटर तत्काल काम करने लगा है।

चिकित्सक निर्भीक होकर करें काम, चट्टान की तरह खड़े हैं साथ

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चिकित्सक निश्चित तौर भगवान के रूप हैं, लेकिन इनके साथ कई तरह की दिक्कतें भी हैं। इनके साथ अक्सर मरीजों के तिमारदार अभद्र व्यवहार कर देते हैं जो बिल्कुल गलत है। कहा कि ऐसी परिस्थिति में हमारे चिकित्सक पूरी तरह निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। हम उनके साथ चट्टान की तरह खड़े मिलेंगे। कहा कि अगर किसी चिकित्सक को एक खरोंच भी आती है तो वो मान लिजिएगा की मुझे लगी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.