बलिया : शादी के घर मातम देने वाले एक्सीडेंट में एक और  मौत, मृतक संख्या पहुंची सात

बैरिया, बलिया : तिलक चढाकर वापस घर आते समय पिकअप व कमांडर जीप की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गयी। इस तरह हादसे में मरने वालों की संख्या सात हो गई है। 

बता दे कि दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अनंत गुप्ता की पुत्री की शादी सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के  मासूमपुर निवासी आसनारायण गुप्ता के लड़के से तय थी। 26 फरवरी को तिलकोत्सव था। तिलक चढ़ाकर वापस आते समय रात करीब दो बजे टमाटर लदी पिकअप ने बैरिया थाना क्षेत्र के सुघछपरा के पास जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में दुल्हन के चचेरे बाबा राजेंद्र शाह (60), राजू गुप्ता (35) व रंजीत शर्मा (32) निवासीगण भगवानपुर, राज गुप्ता (14) व यश गुप्ता (10) पुत्रगण मुन्ना गुप्ता (निवासी सलेमपुर बांसडीह) तथा लल्लन गोड़ (55) पुत्र हजारी गोड़ (55) निवासी दया छपरा की मौत हो गई थी। 10 लोग घायल हो गए थे, जिनमें चार लोगों की स्थिति गंभीर रूप से घायल होने के कारण वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान भगवानपुर निवासी रमाशंकर गुप्ता की रविवार को मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार शिवपुर घाट पर किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia: 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, तकनीशियन, सुपरवाइजर, डाटा एंट्री सहित कई पदों पर होंगे चयन, जानें योग्यता और वेतन

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.