बलिया में 2 लाख की बाइक चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

बलिया: जिले के हनुमानगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत जीराबस्ती इलाके में रात में चोरों ने दो लाख से अधिक कीमत की बाइक पर हाथ साफ कर दिया.

बलिया: जिले के हनुमानगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत जीराबस्ती इलाके में रात में चोरों ने दो लाख से अधिक कीमत की बाइक पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि चोरों की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

दरअसल, जीराबस्ती निवासी दीप विशाल पुत्र सुभाषचंद्र के घर के बाहर उनकी 2 लाख से ज्यादा की महंगी यामाहा एमपी 15 बाइक खड़ी थी। शुक्रवार की रात दो चोर बाइक से जीराबस्ती स्थित दीप विशाल के घर के पास पहुंचे.

यह भी पढ़े - निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशित, 16 दिसंबर तक दर्ज कर सकेंगे दावे व आपत्तियां

घर के बाहर खड़ी महंगी बाइक को देखकर एक बाइक सवार बाइक से उतरता है और सीधे बाइक के पास पहुंचता है. कुछ ही देर में चोर बाइक का लॉक तोड़ देता है और बाइक लेकर फरार हो जाता है. बाइक चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. दीप विशाल ने बताया कि घटना की जानकारी रात में ही हनुमानगंज चौकी पर दे दी गई।

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की गई

दीप विशाल ने शनिवार सुबह ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में नहीं है. फिलहाल मैं वीआईपी ड्यूटी पर बेल्थरारोड में हूं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.