- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- बदायूं में सड़क हादसा: बस और ईको कार की टक्कर में महिला की मौत, तीन लोग घायल
बदायूं में सड़क हादसा: बस और ईको कार की टक्कर में महिला की मौत, तीन लोग घायल

बदायूं। दीपावली की खुशियां एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं, जब रविवार सुबह बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब छह बजे गांव पीतम नगर के पास हुआ।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने रीता को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी।
बाइक सवार दंपती सड़क हादसे में घायल
इसी दिन बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर एक और हादसे में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर के गांव सरैया निवासी धनपाल पुत्र नेक्सो अपनी पत्नी प्रवेश देवी के साथ गुन्नौर से घर लौट रहे थे। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के चोई पुलिया के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया।
हादसे में दोनों सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज जारी है।