Jyotsana Rai Case : डायरी और सुसाइड नोट, काॅल डिटेल्स में क्या छुपा है जज की मौत का रहस्य

वीडियो ग्राफी के साथ कराया पोस्टमॉर्टम, काफी अहम माना जा रहा है कॉल डिटेल्स

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं कोर्ट में कार्यरत जूनियर डिवीजन जज ज्योत्सना राय की मौत कई अधूरे सवाल छोड़ गई। जिनके जबाव जांच के बाद पुलिस ही दे सकती है।

Jyotsana Rai Case : उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं कोर्ट में कार्यरत जूनियर डिवीजन जज ज्योत्सना राय की मौत कई अधूरे सवाल छोड़ गई। जिनके जबाव जांच के बाद पुलिस ही दे सकती है। ज्योत्सना राय मऊ जिले की रहने वाली थी। पिछले साल ही अयोध्या से वो बदायूं जूनियर डिवीजन जज के पद पर पहुंची थी।

कोर्ट के अफसरों ने पुलिस को दी थी सूचना 

यह भी पढ़े - कानपुर: प्रेमिका से कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

शनिवार को दस बजे के आसपास कोर्ट के अफसरों ने पुलिस को सूचना दी कि वो कोर्ट नहीं पहुंची है और उनका फोन भी नहीं उठ रहा है। पुलिस के बड़े अफसर पुलिस बल के साथ जज कॉलोनी स्थित फस्ट फ्लोर पर उनके सरकारी आवास पर पहुंचे, आवाजें देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर कमरे में पंखे से लटकता ज्योत्सना राय का शव देखकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस को मृतिका जज के कमरे से एक सुसाइड नोट और डायरी मिली है।

डायरी से कुछ पन्ने फटे होने का आरोप

 पुलिस ने शव का पैनल द्वारा रविवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम वीडियो ग्राफी के साथ कराया। पीएम पैनल में शामिल एक डाॅक्टर देरी से पहुंची जिसपर जिला जज ने नाराजगी जाहिर की। ज्योत्सना राय के पिता अशोक कुमार राय ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का शक जाहिर करते हुए सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। इसी दौरान पिता का कहना था कि मेरी बिटिया बहादुर और होनहार थी वो सुसाइट नहीं कर सकती। वहीं मृतिका जज के भाई का आरोप था कि डायरी से कुछ पन्ने फटे थे। जज बहन के सरकारी आवास पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे।

काफी अहम माना जा रहा है कॉल डिटेल्स

 एक महिला जज की मौत के बाद सबके जहन में सवाल खड़े हो रहे कि फटी डायरी के गायब पन्ने, सुसाइड नोट में ऐसा क्या लिखा था, जिसे पुलिस अब तक गोपनीय रखी हुई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स कुछ भी कहे, लेकिन पुलिस ने यह तो स्वीकारा है कि सुसाइड नोट मिला है। लेकिन उसमें क्या कुछ लिखा है अभी तक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जांच का हवाला देकर अभी कुछ भी बताने से कतराती नजर आ रही है। इधर काॅल डिटेल्स को भी अहम माना जा रहा है कि मौत से कुछ दिन पहले मां से खुशी-खुशी बातचीत हुई थी। आखिरकार ज्योत्सना राय को अचानक ऐसा क्या हुआ कि उनकी रहस्यमयी मौत हो गई। बरहाल एक जज की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.