Badaun News: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, जांच में जुटी पुलिस

बदायूं (UP News) : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। हजरतपुर थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव में युवक और किशोरी के शव गांव के बाहर बेर के पेड़ से लटके मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। घटना के बाद दोनों पक्षों के परिजनों ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया है।

गांव के रहने वाले अर्जुन (21) पुत्र ठकुरी खेती-बाड़ी में परिवार का सहयोग करता था। उसका प्रेम प्रसंग गांव की ही 17 वर्षीय किशोरी से था। दोनों स्वजातीय थे और इनके संबंधों की जानकारी परिवारों को थी। रविवार रात करीब 12 बजे किशोरी अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने अर्जुन पर उसे भगाने का आरोप लगाया, लेकिन जब युवक भी घर पर नहीं मिला तो दोनों परिवारों ने उनकी तलाश शुरू की।

यह भी पढ़े - कानपुर: मंगल भवन विवाद से सांसद–महापौर में तनातनी, मामला राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा, संगठन पैचअप में जुटा

सुबह करीब 7 बजे गांव की एक महिला गोबर डालने के लिए बाहर गई तो उसने बेर के पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे। यह खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर एसओ देवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। बाद में एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह और एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रेमी युगल करीब डेढ़ साल से मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। युवक का शव गमछे से और किशोरी का शव दुपट्टे से लटका मिला। दोनों के शव पेड़ की अलग-अलग डालों पर कुछ दूरी पर थे। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.