- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, जांच में जुटी पुलिस
Badaun News: पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, जांच में जुटी पुलिस

बदायूं (UP News) : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। हजरतपुर थाना क्षेत्र के बमनपुरा गांव में युवक और किशोरी के शव गांव के बाहर बेर के पेड़ से लटके मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे। घटना के बाद दोनों पक्षों के परिजनों ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया है।
सुबह करीब 7 बजे गांव की एक महिला गोबर डालने के लिए बाहर गई तो उसने बेर के पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे। यह खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर एसओ देवेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। बाद में एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह और एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रेमी युगल करीब डेढ़ साल से मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। युवक का शव गमछे से और किशोरी का शव दुपट्टे से लटका मिला। दोनों के शव पेड़ की अलग-अलग डालों पर कुछ दूरी पर थे। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।