सोनभद्र: धर्म परिवर्तन के लिए लालच का आरोप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 के शिवम सिंह राजपूत ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि उनके मोहल्ले में कुछ लोग आकर धर्मांतरण का कार्य करा रहे हैं। 

राजपूत ने यह भी आरोप लगाया था कि उसे तथा कुछ अन्य लोगों को भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कराई तो सूचना सही पायी गयी। मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर इस सिलसिले में रामू प्रजापति नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़े - गंगा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: कार-पिकअप की टक्कर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, अमरोहा में शोक की लहर

वादी शिवम सिंह राजपूत ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चे का जिला मंत्री है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर से आकर वार्ड में रहने वाले रामा पाल के घर में लोगों को इकट्ठा करके उन्हें धन एवं अन्य प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

राजपूत ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां धर्मांतरण संबंधी सामग्री तथा बाइबल आदि मिलीं। रामू एवं उसकी पत्नी रिंकी को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। विवाद की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

खबरें और भी हैं

Latest News

किंग कोहली ने South Africa की नींद उड़ा दी, टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक किंग कोहली ने South Africa की नींद उड़ा दी, टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक
रायपुरः शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ने एक बार...
Ind vs SA: रायपुर में ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों की बरसात, वनडे करियर का पहला शतक जमाया
राजभवनों के नाम बदलने पर RAS में तीखी नोक-झोंक, रिकॉर्ड से टिप्पणियां हटाने की मांग उठी
लाल किला विस्फोट: आरोपी जासिर बिलाल वानी की हिरासत सात दिन बढ़ाई गई
केंद्र की सख्त चेतावनी: दिल्ली की जहरीली हवा पर लगाम, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर तलवार लटकी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.