- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- सोनभद्र
- सोनभद्र: धर्म परिवर्तन के लिए लालच का आरोप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
सोनभद्र: धर्म परिवर्तन के लिए लालच का आरोप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जांच शुरू की
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बुधवार को बताया कि रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 के शिवम सिंह राजपूत ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी कि उनके मोहल्ले में कुछ लोग आकर धर्मांतरण का कार्य करा रहे हैं।
वादी शिवम सिंह राजपूत ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चे का जिला मंत्री है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर से आकर वार्ड में रहने वाले रामा पाल के घर में लोगों को इकट्ठा करके उन्हें धन एवं अन्य प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
राजपूत ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां धर्मांतरण संबंधी सामग्री तथा बाइबल आदि मिलीं। रामू एवं उसकी पत्नी रिंकी को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। विवाद की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
