एक साथ उठी तीन दोस्तों की अर्थी, रो पड़ा हर दिल

UP News : अयोध्या घूमने गए कानपुर के तीन दोस्तों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद तीनों दोस्तों का शव सोमवार को बर्रा के आई ब्लॉक कालोनी पहुंचा तो कोहराम मच गया। वहीं, तीनों दोस्तों की अर्थी बारी-बारी से उठी तो न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि पूरा सिसक उठा। युवकों के परिवार के लोग अपनों को खोने के गम में रोते-बिलखते रहे।

कानपुर के बर्रा विश्व बैंक के आई ब्लॉक निवासी रवि मिश्रा, प्रांशु सिंह चौहान व हर्षित अवस्थी अपने दोस्त कृष्ण सहगल तनिष्क पाल और अमन शर्मा के साथ शनिवार को रामनगरी अयोध्या घूमने गए थे। रविवार सुबह सभी चौधरी चरण सिंह घाट के निकट सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। इस दौरान रवि डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में प्रांशु और हर्षित भी नदी के तेज बहाव में डूब गए। दोस्तों ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े - Vaishno Devi Landslide : यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

रविवार रात को तीनों युवको के शव बर्रा स्थित उनके घर पहुंचा तो इलाके में कोहराम मच गया। सोमवार को तीनों दोस्तों की अर्थी एक के बाद एक उठी तो चीख-पुकार मच गई। इस दौरान मृतको के करुण-क्रंदन व चीत्कार से इलाकाई लोगों की आंखे भी नम हो गई। तीनों युवकों का अंतिम संस्कार भैरव घाट पर किया है। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.