- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरो...
अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

सोहावल/अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल रेलवे स्टेशन के पास शनिवार देर शाम एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना को लेकर महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
मायके वालों के आरोप
मृतका के पिता पारसनाथ ने दावा किया कि उनकी बेटी दीपा ससुराल वालों के उत्पीड़न का शिकार थी। उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया है।
जीआरपी थाना प्रभारी समर सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत किसी मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है। वहीं, रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मायके वालों की तरफ से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
मामले की जांच जारी है, और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के वास्तविक कारण का पता चल सके।