औरैया: संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाए दंपति नें तोड़ा दम

औरैया: कोतवाली क्षेत्र के गांव भाऊपुर में गुरुवार शाम जहर खाने वाले दंपती को बारी-बारी अस्पताल ले जाया गया। कानपुर रेफर होने पर गुरुवार रात पहले पति ने दम तोड़ा वहीं देर रात उपचार के दौरान पत्नी ने भी दम तोड दिया। घर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नाेट मिला है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

भाऊपुर ग्राम प्रधान कल्पना देवी के देवर शिवाकांत पाठक 45 वर्ष व देवरानी सीमा 35 वर्ष गुरुवार शाम घर पर थी। इसी दौरान शिवाकांत ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पड़ोसी समेत परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए। इसी बीच पत्नी सीमा ने भी जहर खा लिया। दोनों को कानपुर रेफर किया गया। जहां पहले शिवाकांत बाद में सीमा की मौत हो गई। मौत के पीछे का कारण जानने के लिए देर रात सदर कोतवाली पुलिस भाऊपुर पहुंची। जहां मौजूद लोगों की ओर से एक सुसाइड नोट पुलिस को दिखाया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश

सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले को लेकर शिवाकांत की कुछ समय पहले शहर की स्टेट बैंक शाखा में संविदा पर की जा रही नौकरी से जोड़ते हुए देखा जा रहा है। जहां से नौकरी जाने के बाद से शिवाकांत परेशान रहता था। वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव गांव पहुंचे। वहीं देर शाम दोनो तक अंतिम संस्कार की तैयारी चलती रहीं। परिजनों की ओर से कुछ लोगों पर आरोप लगाए गए हैं।दंपत्ति की पांच संतानों में सबसे बड़ी पुत्री 11 वर्ष के अलावा एक पुत्र सबसे छोटा व तीन पुत्रियां छोटी छोटी हैं।

सदर कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि जहर निगलने वाले दंपती की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों की ओर से कुछ लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। सुसाइड नोट भी मिला है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कराई जाएगी। वहीं सीओ महेंद्र प्रताप का कहना है फिलहाल पुलिस इस घटना में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा नें बताया कि पुलिस पूरी तरह जांच करके मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास करेगी और सुसाइड नोट के आधार पर जो तथ्य सही पाए जाएंगे उनके आधार पर कानूनी कार्यवाई की जाएगी। देर रात सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला एआरटीओ ऑफिस से जुड़ा हुआ है।इस बजट की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई है।उन्होंने मामले की निष्पक्ष जॉच करने को कहा है।

क्या है सुसाइड नोट-
अगर परिजनों द्वारा प्रेषित सुसाइड नोट को सही माना जाए तो उसमें मृतक नें स्पष्ट लिखा है कि आरटीओ कार्यलय का एकाउंटेंट उसे रोज शाम पैसे देकर चालान कॉपी पर फर्जी मोहर लगवाता था।अमृत विचार इस तरह के सुसाइड नोट की पुष्टि नही करता है लेकिन परिजनों द्वारा पुलिस को दिया गया सुसाइड नोट यह स्पष्ट करता है कि मृतक को मोहरा बनाकर एआरटीओ औरैया आफिस के लोगो ने उसे इस्तेमाल किया और वह थोड़े लालच में आ गया और उनके हाथों की कठपुतली बनकर खेल गया।

उसके बदले वायदे के मुताबिक रिजल्ट न मिलने से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। जबकि अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस नें आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।इसकी पुष्टि कोई पुलिस अधिकारी नही कर रहा है क्योंकि जब पुलिस पूरे मामले में पर्दाफाश कर लेगी तभी इस मामले की उलझन सुलझ सकेगी। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.