Agra News : देश की क्षेत्रीय पार्टियां भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई हैं : प्रो. एसपी सिंह बघेल 

भारत की क्षेत्रीय पार्टियों के लिए सिर्फ उनका परिवार, जाति और उनकी पार्टी ही सब कुछ है। इनकी देश के प्रति कोई अकाउंटेबिलिटी नहीं है। यह सभी लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.

Agra News: देश की क्षेत्रीय पार्टियां परिवारवाद, जातिवाद और अपनी पार्टी तक ही सीमित हैं। देश के क्षेत्रीय दलों की देश के प्रति कोई अकाउंटेबिलिटी नहीं है। यह लोग भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं। हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन की पार्टी हो या फिर सपा, बसपा, मुफ्ती मोहम्मद सईद की पार्टी, अकाली दल, डीएमके, एआईडीएमके या फिर ममता बनर्जी हों। यह सभी लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। यह कहना था केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का।

विपक्ष पर हमला बोला

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए यूपी टाइम्स से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि इन क्षेत्रीय दलों के आकाओं की आर्थिक स्थिति क्या थी और आज क्या है। उन्होंने कहा कि ईडी या सीबीआई किसी के यहां जाने से पहले साक्ष्य जुटाती है, समन भेजती है। उन्होंने कहा कि यह लोग अपनी आत्मा से पूछे कि उन्होंने आर्थिक अपराध किए हैं या नहीं। इनकी आत्मा जो जवाब देगी वही सही जवाब होगा।

यह भी पढ़े - कुशीनगर में प्रेमी-प्रेमिका की हत्या से सनसनी, पेड़ से लटकते मिले दोनों के शव

सीबीआई और ईडी हैं संवैधानिक संस्थाएं 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीबीआई और ईडी संवैधानिक संस्थाएं हैं। यह संवैधानिक संस्थाएं हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनको संरक्षण देते हैं, लेकिन हस्तक्षेप नहीं करते। उन्होंने कहा कि मैंने कभी इनकम टैक्स अधिकारियों से यह नहीं कहा कि यह हमारा विरोधी है उनके यहां आईटी का छापा मारें। उनके विरोधी के पास बंदूक का लाइसेंस है तो उनका लाइसेंस निरस्त करा दें। या किसी विरोधी पर गैंगस्टर और गुंडा एक्ट लगा दें। किसी विरोधी की राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दें। मैं इन चीजों पर निजी तौर पर इन मामलों पर विश्वास नहीं करता हूं और न ही मेरी पार्टी करती है। 

निष्पक्षता के साथ काम कर रही हैं संवैधानिक संस्थाएं 

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को कई बार ईडी द्वारा समन भेजा गया। यह सभी लोग संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं और इन्हें संवैधानिक संस्थाओं पर ही विश्वास नहीं है। जब आप समन जारी होने के बावजूद भी ईडी के पास नहीं पहुंचेंगे तो ईडी आप के पास आएगी ही। अरविंद केजरीवाल और जिन सभी लोगों को आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में समन मिला है उनके साथ भी ईडी यही करेगी। आज अभी संवैधानिक संस्थाओं पर कोई दबाव नहीं है वह निष्पक्षता के साथ काम कर रही हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.