पीएम मोदी ने 12वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस को बताया ‘140 करोड़ संकल्पों का महापर्व’

नई दिल्ली : आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में उत्साह और गर्व का माहौल रहा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार ध्वजारोहण किया और राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने इस दिन को “140 करोड़ संकल्पों का महापर्व” बताते हुए कहा कि यह सामूहिक सिद्धियों और गौरव का उत्सव है।

ध्वजारोहण के समय प्रधानमंत्री के साथ वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मौजूद रहीं। 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) द्वारा 21 तोपों की सलामी दी गई, जिसमें पूरी तरह स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल हुआ। बैटरी की कमान मेजर पवन सिंह शेखावत के पास थी और नायब सूबेदार अनुतोष सरकार गन पोजिशन ऑफिसर रहे।

यह भी पढ़े - लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह सुरक्षा घेराबंदी में, कहा गया, बिग बॉस शो में हिस्सा मत लो

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “आज का यह पर्व देशवासियों की एकता और संकल्प का प्रतीक है। हर घर तिरंगा लहरा रहा है, हर कोना देशभक्ति के रंग में रंगा है। हिमालय से लेकर रेगिस्तान और समुद्र तट तक, हर ओर मातृभूमि का जयगान गूंज रहा है।”

उन्होंने 1947 के स्वतंत्रता संग्राम, संविधान सभा के सदस्यों के योगदान और देश के निर्माण में नारी शक्ति की भागीदारी को याद किया। पीएम ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बाबा साहेब अंबेडकर, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, सर्वपल्ली राधाकृष्णन और अन्य संविधान निर्माताओं को नमन किया। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती का उल्लेख करते हुए कहा कि धारा 370 को हटाना उनके सपने को साकार करना था।

कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, गार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया और परेड का निरीक्षण किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात भी की।

लाल किले पर तिरंगा लहराते ही पूरे देश में देशभक्ति का माहौल और प्रगाढ़ हो गया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों, जवानों और देशवासियों के योगदान को याद करते हुए भविष्य के भारत के लिए अपने विजन को साझा किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.