Narendra Modi : लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल का काउन डाउन शुरु, पीएम मोदी ने कहा, बंगाल में जीतेंगे सभी सीटें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के आरामबाग में ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार बंगाल में भाजपा सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी. जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? मुख्यमंत्री दीदी ने, बंगाल सरकार ने तृणमूल के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी. तृणमूल के राज में तृणमूल का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा. कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा?.

बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरी गारंटी है.मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है. मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है, जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा. लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में कमल खिलेगा और यहां सभी सीटों पर भाजपा अपनी जीत का परचम लहराएगी.

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.