Lok Sabha Election: लोकसभा टिकट मिलने के बाद Pawan Singh का पहला रिएक्शन, Shatrughan Sinha को लेकर कही ये बात

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट मिलने के बाद अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) ने मीडिया से बातचीत की.

लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को मैदान में उतारा है. इस सीट से वर्तमान में अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के सांसद हैं. 

पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट मिलने के बाद अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि लिस्ट में उनका नाम है, इस बात की उनको बहुत खुशी है. मुझे आसनसोल की जनता पर पूरा भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मिलेगा. बंगाल से अपना रिश्ता बताते हुए पवन सिंह ने कहा, मेरे पापा बंगाल में ही नौकरी करते थे. वहां से पैसा भेजते थे, तब परिवार चलता था. मेरे शरीर में बंगाल का नमक है. मुझे पूरा भरोसा है कि जीत जरूर मिलेगी.

यह भी पढ़े - Chhattisgarh News: नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सीएम साय बोले- बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

'मैं बीजेपी परिवार का एक सिपाही हूं'

लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा से सामना होगा, इस सवाल पर पवन सिंह ने कहा, उनको देखकर ही मैं बड़ा हुआ हूं. मगर, हम लोगों की विचारधारा अलग है. मैं बीजेपी परिवार का एक सिपाही हूं, जबकि वो दूसरी पार्टी से हैं. देश और दुनिया मोदी जी के काम देख रही है. मैं उन्हीं के साथ हूं.  

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.