- Hindi News
- Top News
- भीषण Road Accident में भोजपुरी गायक समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत
भीषण Road Accident में भोजपुरी गायक समेत 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Bihar News : कैमूर में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां तीन गाड़ियों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गायक छोटू पांडेय समेत 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास की है। इस हादसे में मृत नौ लोगों के प्रति सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीण गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। हादसे के बाद एनएच 2 पर भीषण जाम की समस्या बन गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना NHAI और मोहनिया पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकालने के साथ ही सभी की पहचान में जुट गई।
सीएम नीतीश कुमार ने मोहनिया के देवकली में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में मृत नौ लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दुर्घटना काफी दुखद है। मैं इस घटना से मर्माहत हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।