- Hindi News
- स्पेशल स्टोरी
- चलती बस में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करता नजर आया शख्स, Video वायरल
चलती बस में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करता नजर आया शख्स, Video वायरल

Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो तो मानवता को शर्मसार कर करने वाले होते हैं। इस बीच एक ऐसा ही बस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख आपको गुस्सा आ जाएगा।
"चलती बस में महिला की पिटाई का यह वीडियो निर्भया के एक हिस्से की याद दिला देगा"
— Ahmad Suhel Yaseen (@suhel_yaseen) September 27, 2023
💔
दिल्ली की बस में महिला के साथ मार्शल ने मारपीट शुरू कर दी। साथ मे मौजूद युवक उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। @yogitabhayana@SwatiJaiHind pic.twitter.com/GGBbTtnlS0
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला बस में नीचे गिरी हुई है और वहीं एक शख्स उसके उपर दवाब बनाते हुए उससे कुछ छीन रहा है। इस दौरान वह महिला काफी तेजी से चिल्ला रही है। तभी बस में मौजूद एक शख्स वहां जाता है और उस महिला को बचाने के लिए उस व्यक्ति को हेलमेट से मारता है। जब उसके सिर में चोट लगती है तब जाकर वह महिला को छोड़कर खड़ा होता है। वीडियो में महिला की हालत काफी खराब नजर आती है।
लोगों का गूस्सा फूटा
इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @suhel_yaseen नाम के पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को काफी गुस्सा आया। एक शख्स ने लिखा कि- बहुत ही शर्मनाक घटना है।