34 देशों की यात्रा पर निकले तुर्की के दंपत्ति बारकेय एवं सू का किया स्वागत

भागलपुर । विश्व बंधुत्व, भाईचारा और महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के लिए 34 देशों की यात्रा पर निकले तुर्की के दंपति बारकीया और सू का सोमवार को भागलपुर पहुंचने पर एक होटल के निदेशक विकास कुमार सिंह, एसकेपी स्कूल के निदेशक प्रशांत विक्रम, आर्ट ऑफ गिविंग के बिहार यूनिट के संयोजक नील कमल राय, यूथ हॉस्टल के सदस्य उत्सव मजूमदार एवम अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्हें बुके, अंगवास्त्रम्म और मोमेंटो देकर किया।

आर्ट ऑफ गिविंग के संयोजक नील कमल राय ने बताया की आर्ट ऑफ गिविंग का मुख्य उद्देश्य भी यह है कि लोगों के चेहरे पर खुशियां लाना और उनको सहयोग करना। इसी महान उद्देश्य को लेकर हमलोग एक विश्व पर्यटक ग्रुप से जुड़े हैं और जब कोई विदेशी पर्यटक अच्छे उद्देश्य को लेकर भागलपुर के आसपास से गुजरते हैं तो वे खुद उनसे संपर्क करते हैं। भागलपुर पहुंच कर उन दोनों को बहुत प्रसन्नता हुई और उन दोनों ने बताया कि भारत एक महान देश है। इस यात्रा के माध्यम से भारत के लोगों को नजदीक से देखने और यहां की सभ्यता और संस्कृति को नजदीक से देखने का मौका मिला।

होटल के निदेशक विकाश कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे महान उद्देश्य के लिए निकले विदेशी पर्यटक का मेहमानबाजी करके बहुत खुशी मिलती है। भागलपुर से दोनो सिलीगुड़ी होते हुए नेपाल पाकिस्तान होते हुए फिर दूसरे देश में प्रवेश करेंगे।

यह भी पढ़े - Pushpak Express Train Accident: महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, आग की अफवाह से कूदे यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आए, 11 की मौत

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.