शिंदे ने गृह मंत्रालय की जिद भी छोड़ी, सरकार में मिलेगा ये पद

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक नाराज चल रहे एकनाथ शिंदे को मना लिया गया है। एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे और उन्हें शहरी विकास मंत्रालय दिया जाएगा। मंगलवार देर शाम तक शिंदे मुंबई वापस आ जाएंगे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही होंगे। शिंदे उनके नाम पर मान गए हैं। होम मिनिस्ट्री भी फडणवीस के पास ही रहेगी। मतलब साफ है कि शिंदे ने गृह मंत्रालय की जिद छोड़ दी है।
 
बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने देर शाम की शिंदे से मुलाकात
बीजेपी नेता और पिछली सरकार में मंत्री रहे गिरीश महाजन ने देर शाम कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से ठाणे जाकर मुलाकात की है। ये मुलाकात करीब सवा घंटे तक चली है। बता दें कि गिरीश महाजन को देवेंद्र फडणवीस का काफी करीबी माना जाता है।
 
गिरीश महाजन ने कहा कि मैं उनकी तबीयत का हालचाल जानने आया था, महायुति में सब ठीक है। एकनाथ शिंदे का दिल बड़ा है। वह छोटी-छोटी बातों को लेकर नाराज होने वालों में से नहीं हैं। शिंदे नाराज नहीं हैं। कल से सब एक साथ काम करते दिखेंगे। पांच साल मजबूती से सरकार चलानी है। कल बीजेपी, शिंदे शिवसेना और अजित पवार एनसीपी तीनों दलो के नेता सुबह दस बजे के बाद आजाद मैदान जाकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेंगे और अपनी एकजुटता भी दिखाएंगे। कल दोपहर एकनाथ शिंदे वर्षा पर आएंगे और छह दिसंबर को डॉक्टर आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। 
 
इससे पहले खबर सामने आई थी कि महाराष्ट्र के सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। इस समारोह को भव्य बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ये कार्यक्रम इतना भव्य होगा कि इसमें 40 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है, जिसमें पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। देशभर के 22 राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी सेविकाओं और विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को भी विशेष निमंत्रण दिया गया है। इस दौरान करीब 2,000 वीवीआईपी पास जारी किए जाएंगे और मेहमानों के बैठने के लिए 13 विशेष रूप से डिजाइन किए गए ब्लॉकों में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। 
 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम
बलिया। जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के जनाड़ी गांव स्थित कन्हई मठ में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 24...
Ballia News: कुएं में गिरे दो सांडों की ऐसे बची जान, दो युवाओं की बहादुरी को प्रधान ने किया सम्मानित
मुरैना में ऑनर किलिंग: प्यार की सजा बनी मौत, दादा निकला हत्याकांड का साजिशकर्ता
Ballia News: बलिया में चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा चालक, इलाके में अफरा-तफरी
Raebareli News: "अलविदा... सॉरी मम्मा-पापा" पोस्ट कर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, 8 मिनट में पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.