- Hindi News
- भारत
- पेटीएम का नया ऐप लॉन्च: अब हर पेमेंट बनेगा “स्मार्ट और फायदे वाला”, AI से मिलेगा डिजिटल गोल्ड रिवॉर्...
पेटीएम का नया ऐप लॉन्च: अब हर पेमेंट बनेगा “स्मार्ट और फायदे वाला”, AI से मिलेगा डिजिटल गोल्ड रिवॉर्ड
नई दिल्ली। देश की अग्रणी फिनटेक कंपनी पेटीएम (One97 Communications Limited) ने अपने मुख्य ऐप का नया और अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के पावरफुल फीचर्स जोड़े हैं, जो रोज़मर्रा के पेमेंट को न सिर्फ आसान बल्कि स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड बना देंगे।
AI तकनीक की मदद से ऐप अब आपके खर्च करने के पैटर्न को समझता है, ट्रांजेक्शन्स को ऑटोमैटिक कैटेगराइज करता है और पर्सनल इनसाइट्स देता है, जिससे आप अपने पैसों का बेहतर उपयोग कर सकें।
पेटीएम के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने कहा, “हमने नया पेटीएम ऐप को एक स्टाइलिश डिजाइन, AI-ड्रिवन एक्सपीरियंस और इनोवेटिव फीचर्स के साथ पेश किया है। अब ऐप आपके खर्च को समझेगा, व्यवस्थित करेगा और स्मार्ट सुझाव देगा।”
उन्होंने आगे बताया कि अब पेटीएम यूजर्स को हर भुगतान पर “गोल्ड कॉइन” रिवॉर्ड मिलेगा, जिसे डिजिटल गोल्ड में बदला जा सकेगा। यानी अब हर पेटीएम ट्रांजेक्शन सिर्फ आसान नहीं, बल्कि सुनहरा सौदा साबित होगा।
