- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी: फर्जी पहचान बनाकर विवाह करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन के लिए भी डालता था दबाव
वाराणसी: फर्जी पहचान बनाकर विवाह करने वाला आरोपी गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन के लिए भी डालता था दबाव
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में एक युवती को सोशल मीडिया पर बहला-फुसलाकर शादी करने और धर्म छिपाने के आरोप में पुलिस ने सीतापुर निवासी नसीम नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि नसीम ने इंस्टाग्राम पर ‘अजय कुमार’ नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर युवती से दोस्ती की और स्वयं को हिन्दू बताकर उससे संबंध बनाए।
किसी तरह युवती उसके चंगुल से निकलकर घर लौटी और मामले की जानकारी परिवार को दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं सहित उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध (संशोधन) अधिनियम-2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पकड़े जाने पर नसीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने लड़की को शादी के बाद इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने की योजना बनाई थी। उसके पास ‘अजय कुमार’ नाम से कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिला। ट्रक ड्राइवर नसीम वाराणसी मिलने आया था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
