जयपुर एसएमएस अस्पताल अग्निकांड: प्रधानमंत्री मोदी सहित कई नेताओं ने जताया दुख, 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में ट्रॉमा आईसीयू वार्ड में लगी भीषण आग में 6 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “जयपुर के एक अस्पताल में आग लगने से हुई जान-माल की हानि अत्यंत दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

यह भी पढ़े - व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल ने भारतीय उद्योगपति श्री गौतम अदाणी को डेवलपिंग इंडिया ऐज द सॉफ्ट पावर ऑफ द वर्ल्ड विषय पर 2,000 छात्रों से संवाद करने के लिए आमंत्रित किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताई संवेदना

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से कई मरीजों की मृत्यु हृदय विदारक है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कही जांच की बात

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, “एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने से कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में जनहानि न्यूनतम हो। प्रभु दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”

उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

वसुंधरा राजे ने कहा – “यह बेहद पीड़ादायक हादसा” पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लगी आग की घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। इस भीषण दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया दुख

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, “जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लगी आग की घटना अत्यंत दुखद है। लोगों के असमय निधन की खबर व्यथित करने वाली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। अस्पताल व प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं। सभी घायलों को हर संभव सहायता दी जा रही है।”

फिलहाल अस्पताल प्रशासन और जिला अधिकारी राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं, जबकि घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल में जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.