IAS पत्नी से प्रताड़ित हुए महाभारत के श्रीकृष्ण, लगाए गंभीर आरोप

MP News : रामानंद सागर की बनाई गई महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज ने अपनी IAS पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। नितीश ने अपनी आईएएस पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। स्मिता भारद्वाज राज्य मानव आयोग अधिकार में पदस्थ हैं। इस मामले को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर ने एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित को जांच सौंपी है। महाभारत के श्रीकृष्ण का विवाह मध्य प्रदेश की आईएएस कैडर स्मिता भारद्वाज के साथ हुआ है जिससे उन्हें जुड़वा बेटियां हुई थी। उनकी दोनों बेटियां दिव्यानी और शिवरंजनी मात्र साढ़े ग्यारह साल की हैं। बताया जा रहा है कि नीतिश भारद्वाज की पत्नि के अप्रिय व्यवहार और आचरण के कारण उनके समस्त प्रयासों के बावजूद उनकावैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर है। मुम्बई कोर्ट में दोनों का केस चल रहा है।

 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने क्रूरतापूर्ण व्यवहार के कारण नीतिश भारद्वाज मानसिक एवं शारीरिक रूप से त्रस्त हो गए हैं। विगत कुछ वर्षों से उन्होंने नीतिश भारद्वाज को अपनी बेटियों से मिलने और उनके साथ समय बिताने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। नीतिश भारद्वाज अपनी बेटियों से न मिल सके इसलिए बार-बार बेटियों के स्कूल परिवर्तित कर उनके अकादमिक भविष्य एवं उनके जीवन को भी पूरी तरह असंतुलित एवं विपरीत रूप से त्रस्त कर दिया है। पत्नि की लगातार क्रूरता एवं अमानवीय व्यवहार के चलते नीतिश भारद्वाज को अपनी बेटियों की सुरक्षा एवं उचित लालन पालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस कमिश्नर भोपाल से गुहार लगानी पड़ी है। पुलिस आयुक्त ने विषय की गंभीरता को देखते हुए योग्य कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.