- Hindi News
- भारत
- Bihar News: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के विवादित बयान पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज
Bihar News: कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के विवादित बयान पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज

पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ परिवाद दर्ज किया गया है। यह परिवाद खड़गे द्वारा मध्यप्रदेश में कुंभ स्नान पर दिए गए बयान के विरोध में दायर किया गया है।
खड़गे का बयान
मध्यप्रदेश के महू में खड़गे ने कुंभ स्नान पर तंज कसते हुए कहा था, "गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? क्या इससे लोगों को खाना मिलता है?" उन्होंने आगे कहा, "मेरी बातों से यदि किसी की आस्था को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं, लेकिन बच्चा भूखा मर रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही, और उधर भाजपा नेता हजारों रुपये खर्च कर गंगा में डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं।"
भाजपा नेताओं पर निशाना
खड़गे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य भाजपा नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा कि "ऐसे आयोजनों से देश की भलाई नहीं हो सकती।" उन्होंने यह भी कहा, "अगर देश से गरीबी और बेरोजगारी दूर करनी है, तो संविधान की रक्षा करनी होगी।"
आरएसएस और भाजपा पर आरोप
खड़गे ने अपने बयान में आरएसएस और भाजपा को "देशद्रोही" करार दिया और कहा कि इन संगठनों से देश को कोई लाभ नहीं होगा।
परिवाद का असर
खड़गे के बयान से धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए यह मामला अब कानूनी दायरे में पहुंच चुका है। कोर्ट में सुनवाई के बाद यह स्पष्ट होगा कि मामले में आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।