- Hindi News
- भारत
- मोटर लगाकर पानी चोरी करते 7 पकड़े गए
मोटर लगाकर पानी चोरी करते 7 पकड़े गए

पलामू। गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति कनेक्शन लेने वाले लोगों तक पानी की उपलब्धता हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है। मोटर लगाकर सप्लाई पानी चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में कांदूमोहल्ला रूट बेलवाटीका में की गई कार्रवाई के दौरान 7 लोगों को मोटर से पानी की चोरी करते पकड़ा गया। इन लोगों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। साथ ही निगम की ओर से सभी लोगों से वॉटर मीटर लगाने का आग्रह किया गया है। यह भी कहा गया है कि यह मुफ्त में लगाया जा रहा है।
तमाम लोगों को फाइन किया जाएगा और म्युनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि ऐसे कई घरों को चिन्हित किया गया है, जो मोटर लगाकर सप्लाई पानी की चोरी करते हैं। वैसे घरों में कार्रवाई की तैयारी है। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए लोग पानी की चोरी नहीं करें, ऐसा करने से अन्य कनेक्शनधारी को पानी नहीं मिल पाता है। उन्होंने जल का सदुपयोग करने की अपील की है