मोटर लगाकर पानी चोरी करते 7 पकड़े गए

पलामू। गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति कनेक्शन लेने वाले लोगों तक पानी की उपलब्धता हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है। मोटर लगाकर सप्लाई पानी चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में कांदूमोहल्ला रूट बेलवाटीका में की गई कार्रवाई के दौरान 7 लोगों को मोटर से पानी की चोरी करते पकड़ा गया। इन लोगों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। साथ ही निगम की ओर से सभी लोगों से वॉटर मीटर लगाने का आग्रह किया गया है। यह भी कहा गया है कि यह मुफ्त में लगाया जा रहा है।

नगर आयुक्त के निर्देश नगर प्रबंधक स्मिता भगत के नेतृत्व में नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सिटी मैनेजर उपेंद्र कुमार और पाइपलाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने मिस्त्री के साथ कांदू मोहल्ला रूट में बेलवाटीका इलाके में मोटर लगाकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अहले सुबह करीब 4 बजे कार्रवाई की गई। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम जब बेलवाटिका इलाके में पहुंची तो कई घरों में मोटर से वाटर सप्लाई की जा रही थी। ऐसे घरों की जांच की गई, लेकिन कई घरों का दरवाजा बंद रहने के कारण निगम कर्मी जांच नहीं कर पाए, लेकिन सात घरों में कार्रवाई की गई और मोटर जप्त किया गया।

यह भी पढ़े - बुंदेली शेफ सीज़न 3: स्वाद का ताज सजा शाजिदा अमीर के सर, सिंगापुर में भारतीय रेस्तरां खोलने की इच्छा जाहिर की

तमाम लोगों को फाइन किया जाएगा और म्युनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि ऐसे कई घरों को चिन्हित किया गया है, जो मोटर लगाकर सप्लाई पानी की चोरी करते हैं। वैसे घरों में कार्रवाई की तैयारी है। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए लोग पानी की चोरी नहीं करें, ऐसा करने से अन्य कनेक्शनधारी को पानी नहीं मिल पाता है। उन्होंने जल का सदुपयोग करने की अपील की है

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि बलिया में डीएम-एसपी ने सुनी जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शनिवार को तहसील बांसडीह में आयोजित सम्पूर्ण समाधान...
Ballia पुलिस को बड़ी सफलता : पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी गिरफ्तार, अपहृता सकुशल बरामद
Ballia News : शिक्षक को पितृशोक, संस्कृत के प्रकांड विद्वान व कर्मकांडी पंडित बच्चन पाठक का निधन
बिहारी बाबू को भा गई जापानी मैम मारिया, सास-ससुर के पैर छूकर बोलीं—“हैलो जी”
“मेरे बेटे को मौत दे दीजिए साहब…” पिता ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों की ऐसी मार्मिक मांग
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.