मोटर लगाकर पानी चोरी करते 7 पकड़े गए

पलामू। गर्मी को देखते हुए जलापूर्ति कनेक्शन लेने वाले लोगों तक पानी की उपलब्धता हो, इसके लिए नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है। मोटर लगाकर सप्लाई पानी चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में कांदूमोहल्ला रूट बेलवाटीका में की गई कार्रवाई के दौरान 7 लोगों को मोटर से पानी की चोरी करते पकड़ा गया। इन लोगों के खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। साथ ही निगम की ओर से सभी लोगों से वॉटर मीटर लगाने का आग्रह किया गया है। यह भी कहा गया है कि यह मुफ्त में लगाया जा रहा है।

नगर आयुक्त के निर्देश नगर प्रबंधक स्मिता भगत के नेतृत्व में नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सिटी मैनेजर उपेंद्र कुमार और पाइपलाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने मिस्त्री के साथ कांदू मोहल्ला रूट में बेलवाटीका इलाके में मोटर लगाकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अहले सुबह करीब 4 बजे कार्रवाई की गई। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम जब बेलवाटिका इलाके में पहुंची तो कई घरों में मोटर से वाटर सप्लाई की जा रही थी। ऐसे घरों की जांच की गई, लेकिन कई घरों का दरवाजा बंद रहने के कारण निगम कर्मी जांच नहीं कर पाए, लेकिन सात घरों में कार्रवाई की गई और मोटर जप्त किया गया।

यह भी पढ़े - Rajasthan News: कार और ट्रक की टक्कर में लेखाधिकारी समेत तीन भाइयों की मौत

तमाम लोगों को फाइन किया जाएगा और म्युनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।पाइप लाइन इंस्पेक्टर छोटेलाल गुप्ता ने बताया कि ऐसे कई घरों को चिन्हित किया गया है, जो मोटर लगाकर सप्लाई पानी की चोरी करते हैं। वैसे घरों में कार्रवाई की तैयारी है। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए लोग पानी की चोरी नहीं करें, ऐसा करने से अन्य कनेक्शनधारी को पानी नहीं मिल पाता है। उन्होंने जल का सदुपयोग करने की अपील की है

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Kanpur News: ज्योति हत्याकांड, दोषी अवधेश चतुर्वेदी गिरफ्तार, बिस्कुट कारोबारी के बेटे ने कराई थी पत्नी की हत्या Kanpur News: ज्योति हत्याकांड, दोषी अवधेश चतुर्वेदी गिरफ्तार, बिस्कुट कारोबारी के बेटे ने कराई थी पत्नी की हत्या
कानपुर। 2014 में हुए चर्चित ज्योति श्यामदासानी हत्याकांड के दोषी अवधेश चतुर्वेदी को गुरुवार को स्वरूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर...
Bijnor News: पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो मासूम हुए अनाथ
मप्र की बेटी पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में लिए सात फेरे, राष्ट्रपति ने दिया आशीर्वाद
Varanasi News: माघी पूर्णिमा के दूसरे दिन भी काशी में श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे स्टेशन से घाटों तक उमड़ा जनसैलाब
सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, खुद को भी मारी गोली

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.