महिला कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ने के आरोपी का निकाला गया जुलूस, छह गिरफ्तार

Chhattisgarh | Raigarh। रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में प्रदर्शन के दौरान महिला कॉन्स्टेबल से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में लेडी कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़े जाने और उसके साथ अमानवीय व्यवहार की पुष्टि के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी का जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया।

पुलिस के अनुसार, वायरल वीडियो में चित्रसेन साहू महिला कॉन्स्टेबल के साथ अभद्रता करता और उसे घसीटते हुए दिखाई दे रहा था। वह मारपीट की धमकी भी दे रहा था। इस घटना के सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। कार्रवाई के तहत महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी के गले में चप्पलों की माला पहनाई और हथकड़ी लगाकर उसका जुलूस निकाला।

यह जुलूस जमुनाहिंद चौक से जिला न्यायालय तक निकाला गया। पुलिस इससे पहले इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज चुकी है।

गौरतलब है कि यह घटना 27 दिसंबर की है, जब तमनार ब्लॉक के CHP चौक पर चल रहे आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया था। इसी दौरान महिला आरक्षक के साथ बदसलूकी और हिंसा की घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.