Varanasi News : मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, तमंचा व लूटा हुआ सामान बरामद

वाराणसी। यूपी के वाराणसी की बड़ागांव पुलिस ने गुरुवार देर रात लहरतारा रेलवे कॉलोनी के पास मुठभेड़ के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देशी तमंचा और पीले धातु की सामग्री भी बरामद किया गया। 

पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) आकाश पटेल ने शुक्रवार को बताया कि बीते 28 अक्टूबर को थाना बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ में दोपहर के समय दो अज्ञात बदमाश एक महिला के घर में घुसे और धमकाकर तथा बल प्रयोग कर उनके दोनों कानों से सोने के कुंडल व गले से सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए थे। इस दौरान महिला के कान में चोट भी आई थी। 

यह भी पढ़े - गंगा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: कार-पिकअप की टक्कर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत, अमरोहा में शोक की लहर

शिकायतकर्ता द्वारा दी गई तहरीर पर धारा-333, 309(6) के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के अनावरण के लिये बड़ागांव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस की मदद से गहन जांच की और करीब 150 कैमरों की फुटेज खंगाली तथा घटना में प्रयुक्त वाहन का पूरा मूवमेंट ट्रेस किया। 

मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात लहरतारा रेलवे कॉलोनी के पास घेराबंदी की गई तो अभियुक्त मुकेश यादव उर्फ चन्दन यादव ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। 

जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.