पति पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

शाहजहांपुर (तिलहर)। कोतवाली क्षेत्र के गांव धनकपुर में घरेलू विवाद के बाद वृद्ध पति द्वारा पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी 65 वर्षीय कल्याण का किसी बात को लेकर पत्नी शांति देवी (60) से विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्से में कल्याण ने डंडे से वार कर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिर में चोट लगने से शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia News : स्वास्थ्य विभाग में फर्जीवाड़ा उजागर, एक ही नाम से दो जिलों में नौकरी कर रहा फार्मासिस्ट

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के भाई वेदराम मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी राकेश तोमर भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.