- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली
- रायबरेली में दिनदहाड़े फायरिंग: दुकान कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 9 घायल
रायबरेली में दिनदहाड़े फायरिंग: दुकान कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 9 घायल
9.jpg)
रायबरेली। हरचंदपुर कस्बे में शुक्रवार सुबह दुकान के कब्जे को लेकर पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कहासुनी के बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे पूरे इलाके में भगदड़ मच गई। इस घटना में नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, हरचंदपुर निवासी अशोक और सुधीर के बीच दुकान पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार सुबह विवाद बढ़ा तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। इस दौरान कई राहगीर और प्रत्यक्षदर्शी भी चपेट में आ गए।
घायल हुए लोगों में आनंद, मयंक, मोहम्मद इजहार, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह, अशोक कुमार सिंह, सोनू, राजेंद्र कुमार और आशुतोष शामिल हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से कस्बे में दहशत का माहौल है।