Prayagraj News: रेस्टोरेंट के बाहर बमबाजी से मचा हड़कंप, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में एक बार फिर बमबाजी की घटना से सनसनी फैल गई। रविवार देर रात खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला इलाके में एक नॉनवेज रेस्टोरेंट को निशाना बनाकर अज्ञात हमलावरों ने तीन बम फेंके और मौके से फरार हो गए। इस हमले के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए।

बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला

घटना रात करीब 10:50 बजे की है, जब बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन बम फेंके। बम धमाकों की आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गई। रेस्टोरेंट में काम कर रहा एक युवक जान बचाकर अंदर छिप गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

बमबाजी की पूरी वारदात रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में हमलावरों की गतिविधियां स्पष्ट दिखाई दे रही हैं, जिन्हें अब पुलिस तकनीकी जांच के जरिए पहचानने की कोशिश कर रही है।

रेस्टोरेंट संचालक ने दी तहरीर

पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक बसर अहमद ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। डायल 112 पर कॉल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बसर अहमद ने खुल्दाबाद थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है।

पहले भी हो चुका हमला

बसर अहमद ने बताया कि इससे पहले 15 मई की शाम को भी कुछ अराजक तत्वों ने उसकी दुकान पर आकर मारपीट की थी, जिसकी शिकायत अगले दिन करेली थाने में की गई थी। अब बमबाजी के साथ-साथ फायरिंग का भी आरोप लगाते हुए उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलिस को सख्त और अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश की भी आशंका जताई जा रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों के आधार पर दबिश दे रही हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.