Prayagraj News: एनसीसी कैडेट्स के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित, स्वास्थ्य जागरूकता पर दिया गया जोर

प्रयागराज। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन, उत्तर प्रदेश के सहयोग से महाकुंभ में आयुष मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी कड़ी में, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में सेक्टर-6 स्थित 02 यूपी बटालियन एनसीसी कैंप में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 160 एनसीसी कैडेट्स का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ जीवनशैली, योग, प्राणायाम, संतुलित आहार, दैनिक दिनचर्या, ऋतुचर्या और औषधीय पौधों के महत्व की जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य एवं योग पर विशेषज्ञों की राय

आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. अवनीश पाण्डेय ने आयुर्वेद के तीन प्रमुख स्तंभ— आहार, नींद और ब्रह्मचर्य की जानकारी देते हुए बताया कि स्वस्थ रहने के लिए 8 घंटे की गहरी नींद और संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कैडेट्स को धूम्रपान, तंबाकू और गुटखा जैसे हानिकारक पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी।

यह भी पढ़े - Gonda News: शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर 33 राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोका, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

डा. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रसोई में उपलब्ध मसाले न केवल भोजन का स्वाद बढ़ाते हैं बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी होते हैं। उन्होंने योग एवं आवश्यक आसनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, ज्वार, बाजरा, रागी, सांवा और कोदो जैसे पारंपरिक अनाजों के स्वास्थ्य लाभों को भी साझा किया।

शिविर में प्रमुख लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर डा. अवनीश पाण्डेय, डा. सुनील कुमार वर्मा, कर्नल रामनाइक गोस्वामी, सूबेदार मेजर विवेक सिंह, बीएचएम संजय कुमार जेना, सीएचएम संदेव, मिशाल शाह, फार्मासिस्ट सतीश चंद्र दुबे और शिव कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

यह शिविर कैडेट्स के लिए न केवल स्वास्थ्य जांच बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.