- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- Gorakhpur News: पानी की टंकी से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Gorakhpur News: पानी की टंकी से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
 
                                                 गोरखपुर। जिले के पिपराइच क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पानी की टंकी से लटका मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विकास उर्फ अभिषेक भारती, निवासी ग्राम पुर मुडिला, समस्तपुर मुडिला ग्रामसभा के रूप में हुई है।
सूचना पर पिपराइच थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विकास की दूसरे समुदाय की एक लड़की से प्रेम संबंध थे, जिसके चलते परिवार और समाज में तनाव बना हुआ था।
थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

 
   
   
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                