- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मिर्जापुर
- Mirzapur News : युवती पर ब्लेड से वार, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
Mirzapur News : युवती पर ब्लेड से वार, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में शुक्रवार की रात में एक युवक ने युवती पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया। युवती को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना का कारण धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए दबाव बताया जा रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक और युवती एक वर्ष से एक दूसरे से मिलते जुलते रहे हैं। दोनों के धर्म अलग अलग है।।इस बीच दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था। जिसके चलते प्रथम दृष्टया घटना कारित होना लगता है। युवती के भाई ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराया है।
रिपोर्ट के आधार पर नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है। शीघ्र अभियुक्त को दबोच लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल सात आठ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद मोहल्ले में तनाव है। हालांकि भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।
(न्यूज सोर्स : भाषा एजेंसी)
