- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: ऑन-डिमांड MDMA बनाकर सप्लाई करने वाला गैंग पकड़ा — दो तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख की ड्रग्स...
Lucknow News: ऑन-डिमांड MDMA बनाकर सप्लाई करने वाला गैंग पकड़ा — दो तस्कर गिरफ्तार, 80 लाख की ड्रग्स बरामद
लखनऊ। यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार सुबह गोसाईंगंज इलाके से ऑन-डिमांड एमडीएमए ड्रग्स तैयार कर तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स, मोबाइल फोन, लगभग ₹2,500 नकद, एक सफारी कार और अन्य सामान बरामद किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत करीब ₹80 लाख आंकी गई है।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
आरोपियों की पहचान
मोहम्मद मुजीब, लोधीपुरवा, खंदारी बाजार, लालबाग
मुकेश सिंह, सुरियावां, संत रविदासनगर, भदोही
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर तस्करी करता था। मुजीब घर पर ही रासायनिक मिश्रण कर MDMA तैयार करता था। ड्रग्स तैयार करने की तकनीक उसे वाराणसी के अभय सिंह ने सिखाई थी, जिसे पहले मुंबई में गिरफ्तार किया गया था और हाल ही में जमानत पर छूटा है।
आरोपियों ने बताया कि बरामद ड्रग्स को अभय सिंह और उसके भाई अनुज तक वाराणसी पहुंचाया जाना था।
गोसाईंगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और ड्रग्स सप्लाई चैन की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
