- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: जानलेवा हमले के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, CCTV में कैद हुई घटना
Lucknow News: जानलेवा हमले के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, CCTV में कैद हुई घटना

Lucknow News: राजधानी के महिगवां थाना क्षेत्र में जान से मारने की नीयत से की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुलेआम फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाई थी।
मुकदमा दर्ज, आरोपियों पर संगीन धाराएं
भतीजे को मारने की नीयत से की गई फायरिंग
दुर्गेश सिंह ने आरोप लगाया कि 15 जुलाई को तीनों आरोपी किशनपुर गांव में उसके कार्य स्थल पर पहुंचे और उसके भतीजे पंकज सिंह को जान से मारने के इरादे से गोलियां चलाईं। पंकज किसी तरह मौके से भागकर जान बचाने में सफल रहा। हमलावरों ने हवा में भी गोलियां चलाते हुए धमकी दी कि यदि वे दोबारा इलाके में दिखे तो जान से मार दिया जाएगा।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात
घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में एक आरोपी को फायरिंग करते हुए स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। दुर्गेश सिंह ने बताया कि राजू रावत सहित सभी आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और कभी भी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं।
पुलिस जांच में जुटी, गिरफ्तारी नहीं
महिगवां थानाध्यक्ष राम कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।