लखनऊ: दहेज हत्या का पति सहित परिवारीजनों पर लगा आरोप

मलिहाबाद, लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के ग्राम सरथरा निवासी मेवालाल ने अपनी पुत्री सुनीता (22) का विवाह मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालगंज बड़ीगढ़ी निवासी आशीष के साथ 6 नवम्बर 2022 को दान दहेज देकर किया था। विवाह के बाद से ससुरालीजन विवाहिता को दहेज कम लाने को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

मेवालाल का आरोप है कि ससुरालीजन उसकी पुत्री से डेढ़ लाख रुपये सहित अन्य सामान मांग रहे थे। जिसमें वह असमर्थता जताती थी। जिसको लेकर मंगलवार सुबह करीब 9 बजे सुनीता का पति आशीष, जेठ संतोष, जेठानी रीता व सास श्रीदेवी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया। अपना कृत्य छिपाने के लिए ससुरालीजनों ने उसे सीएचसी मलिहाबाद लेकर गये। जहां डाक्टरों ने शरीर में जहरीला पदार्थ होने की जानकारी देकर बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया।
 
विवाहिता के पिता मेवालाल का आरोप है कि इतने कुछ हो जाने के बाद ससुरालीजनों ने इसकी जानकारी उसे करीब 3 बजे दी। जब वह सीएचसी गये तों उनकी पुत्री बेहोश पड़ी थी। बलरामपुर अस्पताल में सुनीता ने करीब 5 बजे दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतका सुनीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
 
मृतका सुनीता के पिता मेवालाल की तहरीर पर मलिहाबाद पुलिस ने दहेज हत्या का अभियोग दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति,सास, जेठ व जेठानी पर दहेज हत्या का अभियोग दर्ज किया गया है। मृतका का पीएम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाई की जायेगी।
 

खबरें और भी हैं

Latest News

राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा राज्यसभा में हंगामा : टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली को लेकर सांसदों ने सरकार को घेरा
नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर जाम, सर्वाइकल कैंसर, यूनेस्को धरोहर स्थलों में बुनियादी सुविधाओं की कमी सहित विभिन्न मुद्दे शून्यकाल...
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : अनुराग ठाकुर बोले, हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, जबकि कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ : दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को किया डिपोर्ट
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा : राजनाथ सिंह बोले, राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत हैं मां भारती की दो आंखें और दो किलकारियां
गोवा अग्निकांड : नाइट क्लब के मालिक भारत से फरार, जानें किस देश में ली शरण
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.