- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- UP : शारदा नदी में नहाते समय डूबा किशोर, NDRF कर रही तलाश
UP : शारदा नदी में नहाते समय डूबा किशोर, NDRF कर रही तलाश

भानपुर/बिजुआ। खेत देखने निकला 13 वर्षीय किशोर रविवार को शारदा नदी में नहाते समय डूब गया। हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में NDRF की टीम किशोर की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
हादसे की खबर लगते ही परिवार व ग्रामीण मौके पर दौड़े चले आए। रोते-बिलखते परिजनों को देख गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भीरा गोपाल नारायण सिंह पुलिस बल के साथ और पलिया तहसीलदार ज्योति वर्मा मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत NDRF की टीम को बुलाकर तलाश अभियान शुरू कराया।
मां की चीख-पुकार से गूंजा घर
घटना स्थल पर मौजूद शिवम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह बेटे को खेत जाते समय उसने आवाज दी थी—“जल्दी लौट आना, खाना तैयार रहेगा।” शिवम मुस्कुराते हुए दोस्तों संग निकल पड़ा, लेकिन नदी की धार ने उसकी हंसी और मासूमियत हमेशा के लिए छीन ली।
गांव के बुजुर्गों ने बताया कि इन दिनों शारदा नदी का कटान तेजी से हो रहा है, जिससे धारा बेहद तेज है और हादसों का खतरा बढ़ गया है।
तीसरे दिन मिला युवक का शव
लखीमपुर खीरी। थाना खीरी क्षेत्र के गांव चाउपुर पड़री निवासी दुन्नी का 21 वर्षीय बेटा सानू गुरुवार को लापता हो गया था। जानकारी मिली कि वह शारदा नहर में डूब गया। करीब तीन दिन तक चली तलाश के बाद शनिवार देर रात उसका शव शारदा सहायक ब्रांच की 26 नंबर पुलिया के नीचे से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।