लखीमपुर खीरी : लाखों की बजट से बनी आरसीसी सड़क लगभग छह महीने में ही टूट गई

लखीमपुर खीरी। जनपद के मोहम्मदी तहसील के रामपुर मिश्र गांव में बनी सड़क लगभग छह महीने के अंदर ही जर्जर हो गई इसकी वजह से दर्जनों गांवों के लोग परेशान हैं। बता दें कि इस खस्ताहाल सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय बाद स्वीकृति मिली थी, लेकिन भ्रष्टाचार और लापरवाही के चलते यह सड़क छह महीने के भीतर ही उखड़ गई।

ग्रामीणों की माने तो पुलिस सहायता केंद्र रामपुर मिश्र से बमुश्किल लगभग 600 मीटर की दूरी पर गांव के अंदर श्री राम मिस्त्री के घर से दुलारे के मंदिर तक मार्ग के निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर भ्रष्‍टाचार किया गया है। शहर से दर्जन भर से ज्यादा गांवों को जोड़ने वाले इस मार्ग का काम हाल ही में जोर-शोर से किया गया। नई सतह बिछाकर सड़क को सपाट बनाया गया लेकिन अब छह महीने के अंदर ही सड़क उखड़नी शुरू हो गई है। इस मार्ग में वाहनों के गुजरने से उड़ने वाली धूल से हर कोई परेशान है।

यह भी पढ़े - Ballia News : ओला कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, निकला बचपन का दोस्त

लखीमपुर खीरी जनपद में सड़क निर्माण के नाम पर धन पानी की तरह भले ही बहाया जाता हो, पर सड़क की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। संबंधित विभाग के जिम्मेदारों की यह उदासीनता जनता पर भारी पड़ रही है। रामपुर मिश्र गांव के बब्बू ने बताया कि इस आरसीसी रास्ते को बने बमुश्किल छह महीने हुए हैं और ये पूरी तरह खराब हो गई है। इस सड़क की बगल में पटरी भी नहीं बनाई गई है बस मिट्टी डालकर छोड़ दी गई है। बनबोझा गांव के अलीम ने कहा कि रास्ता खराब होने से एक दिन इसी रास्ते पर गिर गया था शुक्र है कि ज्यादा चोट नहीं आई।

रामपुर मिश्र की रहनेवाली गायत्री देवी ने बताया कि आरसीसी सड़क बनाई गई लेकिन एक दिन भी इसकी तराई का काम नहीं किया गया, रास्ता ढालने के बाद सब भाग गए वहीं, इंद्रपाल ने बताया कि हमलोगों ने बहुत कहा कि पानी हमसे लीजिए और रास्ते पर तराई करिए, लेकिन नहीं की। अब तो धूल उड़ने से इतनी दिक्कत हो रही है कि भोजन भी सही से नहीं हो रहा ह।

लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन पीडी तरुणेंद्र त्रिपाठी से बात की गई तो वो इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए ओर बोले की दिखवाता हूं दिखवाता हूं पहले क्या है, कल मैं दिखवाता हूं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.