- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: गाड़ी भिड़ने पर भाजपा नेता से मारपीट, थाने में हुआ समझौता
Kanpur News: गाड़ी भिड़ने पर भाजपा नेता से मारपीट, थाने में हुआ समझौता

कानपुर। पार्टी कार्यालय से जीएसटी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी के साथ सोमवार को विवाद और मारपीट की घटना हो गई। आरोप है कि कांग्रेस नेता और बाबूपुरवा से पूर्व पार्षद मो. इरफान ने कार टक्कर के बाद न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें गाड़ी से खींचकर मारपीट भी की।
अनूप अवस्थी ने बताया कि वह पार्टी कार्यालय में जीएसटी कार्यक्रम के बाद अपनी गाड़ी से सोमदत्त के पास यू-टर्न ले रहे थे, तभी दूसरी कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी ने उनसे बदसलूकी और हाथापाई की।
घटना की सूचना पर प्रमोद विश्वकर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, वात्सेय त्रिपाठी, अभिनव दीक्षित, अनुपम मिश्रा, अवधेश सोनकर, अक्षय त्रिवेदी समेत कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने मो. इरफान को हिरासत में ले लिया।
थाने में भाजपा नेताओं ने मुकदमा दर्ज कराने की मांग भी की, लेकिन अनूप अवस्थी ने समझौता करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने लिखित माफीनामा दिया है, इसलिए मामला खत्म किया जा रहा है।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि यह घटना परेड चौराहे के पास हुई थी। दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। घटना के बाद से यह मामला शहर और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा।