Ballia News: दो दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी की बड़ी कार्रवाई

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा ढाले (नीरूपुर) में शनिवार रात हुए विवाद और युवक की हत्या के बाद पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में दो उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबित पुलिसकर्मियों में उप निरीक्षक रवि वर्मा, उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अरविंद यादव और आरक्षी अजय यादव शामिल हैं।

यह भी पढ़े - नेहा सिंह राठौर को बड़ा झटका: ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी मामले में हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, लक्ष्मीनारायण चौबे (निवासी चैनछपरा, थाना हल्दी) और पंकज राय (निवासी रेपुरा, थाना हल्दी) के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर 2 और 5 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों की तहरीर पर हल्दी थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके बावजूद संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई।

इसी लापरवाही के कारण 20 सितंबर 2025 को दोनों पक्षों में फिर विवाद हुआ, जिसके दौरान रेपुरा ढाले पर सुनील यादव (26 वर्ष), निवासी नीरूपुर की गोली लगने से मौत हो गई। घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए।

इस पूरे प्रकरण में लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.