Gorakhpur News: गोरखपुर में रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के 7 लोगों को कुचला, मां-बेटी की मौत

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। देर रात एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे बैठे एक ही परिवार के सात लोगों को रौंद डाला। हादसे में 35 वर्षीय सइदा खातून और उनकी 15 वर्षीय बेटी सुफिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, गर्मी की वजह से परिवार के सभी सदस्य घर के बाहर सड़क किनारे खाना खाने के बाद बैठे थे, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ गई। सभी घायलों को तत्काल बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज (बीआरडी) में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: प्रयागराज में बुजुर्ग दंपति की हत्या पर सियासत गरम, कांग्रेस ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल

हादसे के वक्त कार में बारातियों का समूह सवार था। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। कार से शराब की बोतलें और गिलास बरामद हुए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे की हालत में था।

सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.