साले ने जीजा को सरेआम चौराहे पर मारी गोली, बहन को भगाकर की थी शादी, पुराने दोस्त थे लवी और ब्रजेश

चांदपुर। बहन के लव मैरिज करने से नाराज भाई ने साथियों के साथ मिलकर जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी साले को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी मौका मुआयना कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव मीरापुर खादर निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ डब्बू व लवी उर्फ भूरे आपस में गहरे दोस्त थे। करीब एक बृजेश ने लवी की बहन अंजलि से लव मैरिज करके गांव छोड़कर चला गया था। लेकिन कुछ समय पूर्व ब्रजेश पत्नी अंजलि को लेकर गांव में ही आकर रहने लगा था। शुक्रवार की देर शाम ब्रजेश गांव में लगे बाजार से खरीदारी करने गया था जहां लवी ने अपने साथियों के साथ मिलकर जीजा ब्रजेश उर्फ डब्बू की गोली मारकर हत्या कर दी। डब्बू की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

यह भी पढ़े - Ballia News : टोंस नदी में मिला हवलदार का शव, ससुराल से लौटने के बाद हुई घटना

क्षेत्र में हत्या होने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत कुमार सोनकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजते हुए आरोपी लवी को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी मौका मुआयना कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी लवी को गिरफ्तार कर उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.