UP Board Exam 2024 : बलिया में 32 केन्द्र व्यवस्थापकों के खिलाफ डीआईओएस ने जारी किया नोटिस, स्पष्टीकरण तलब

Ballia News : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2024 के दृष्टिगत 01 फरवरी को राजकीय बालिका इंटर कालेज बलिया में आयोजित बैठक में अनुपस्थित 32 केन्द्र व्यवस्थापकों के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने नोटिस जारी किया है। सम्बंधित प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक के नाम से जारी नोटिस के जरिये जिला विद्यालय निरीक्षक ने 6 फरवरी 2024 को अपरान्ह 02 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में लिखित स्पष्टीकरण तलब किया है।

कहा है कि अन्यथा की दशा में बोर्ड परीक्षा के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत किसी भी प्रतिकूल कार्यवाही के लिए सम्बंधित प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा जैसे समयबद्ध एवं महत्वपूर्ण कार्य में यह स्थिति अत्यन्त ही खेदजनक है।

यह भी पढ़े - इलाहाबाद हाईकोर्ट : विवाह प्रमाण पत्र न होने पर भी विवाह वैध माना जाएगा

A

B

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.