बलिया के महादेव होटल पर मारपीट, फायरिंग और चाकूबाजी: चार नामजद, कई अज्ञात पर मुकदमा

Ballia News। सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज स्थित महादेव होटल में शनिवार रात मारपीट, फायरिंग और चाकूबाजी की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। होटल मालिक, मैनेजर और अन्य कर्मचारियों पर हुए इस हमले के मामले में पुलिस ने चार नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

होटल मालिक मोहनीश गुप्ता पुत्र भारत भूषण गुप्ता (निवासी जीराबस्ती, थाना सुखपुरा) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका होटल और गैराज हनुमानगंज में स्थित है। गैराज का संचालन कमलेश राजभर पुत्र हरेराम राजभर (निवासी कस्बा सुखपुरा) करते हैं।

यह भी पढ़े - Kaushambi News: कौशांबी में सनसनीखेज हत्या, पत्नी पर चरित्र संदेह में उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

घटना 9 अगस्त 2025 की रात करीब 11 बजे की है, जब मोहनीश गुप्ता होटल का निरीक्षण करते हुए गैराज पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि कमलेश राजभर, अभिषेक तिवारी उर्फ मोनू तिवारी पुत्र अशोक तिवारी, रामप्रकाश तिवारी उर्फ मुन्नू पुत्र स्व. तारकेश्वर तिवारी (निवासी जीराबस्ती) और चंदन सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह (निवासी ब्रह्माईन) अपने कुछ साथियों के साथ बैठे थे।

मोहनीश का आरोप है कि उन्हें देखते ही आरोपी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। बचाव में होटल मैनेजर संतोष मिश्र पुत्र स्व. मेरोराम मिश्र और कर्मचारी अरविंद कुमार पुत्र बालचंद समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान मोनू तिवारी ने मोहनीश को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई, जो निशाने से चूक गई। इसके बाद रामप्रकाश तिवारी और चंदन सिंह ने संतोष मिश्र और अरविंद पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में संतोष मिश्र के पेट और अरविंद के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य हमलावरों ने लाठी-डंडों से पिटाई की। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद संतोष की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वाराणसी के बीएचयू रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज जारी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.