बलिया: दो और फोरलेन के निर्माण के लिए प्रयास शुरू, भेजा जाएगा प्रस्ताव

बलिया। जिले में दो और फोरलेन के निर्माण के लिए प्रयत्न शुरू किया गया है। परिवहन मंत्री के निर्देश पर फेफना-गड़वार-सुखपुरा-बांसडीह मार्ग और जनपद के दोनों सांसदों वीरेंद्र सिंह मस्त और रविंद्र कुशवाहा के निर्देश पर सिकंदरपुर-बांसडीह-लालगंज स्टेट हाईवे को फोरलेन करने के लिए प्रस्ताव बनाने में पीडब्ल्यूडी जुट गई है। डीपीआर का 60 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। वन और बिजली विभाग से एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही प्रस्ताव पूरा कर शासन को भेजने की तैयारी है।

वर्तमान एनएच-31 पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिले में फेफना से लेकर शहर होते हुए कदम चौराहे तक दो लेन की सड़क पर सबसे ज्यादा बुरी स्थिति रहती है। रोड कई स्थानों पर टूटकर खराब हो गई है। इससे स्थान लोगों को भी काफी दिक्कतें होती है। इसे देखते हुए इस मार्ग को बाईपास के रूप में फोरलेन करने के लिए योजना बनाई गई है। इसकी लंबाई लगभग 25 से 28 किमी होगी। इसका प्रस्ताव परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने रखा है।

यह भी पढ़े - Ballia News : ओला कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, निकला बचपन का दोस्त

इसके साथ ही 68 किलोमीटर लंबे सिकंदरपुर-बांसडीह-लालगंज मार्ग को फोरलेन करने के लिए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और रविंद्र कुशवाहा ने प्रस्ताव रखा है। यह राजमार्ग बांसडीह तहसील व रेवती नगर पंचायत को जोड़ता है, जो बैरिया के चिरैया मोड़ पर नेशनल हाईवे-31 को जोड़ता है। यहीं से लोग माझी, रिविलगंज होते हुए छपरा वाया हाजीपुर को निकल जाते हैं। इस पर भी काफी ट्रैफिक होता है। इसलिए इसे भी फोरलेन करने की योजना बनाई गई है। पीडब्लयूडी की ओर से डीपीआर तैयार की जा रही है। वन और बिजली विभाग से एनओसी मांगी गई है।

उक्त दोनों मार्गों को फोरलेन करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। वन और बिजली विभाग से एनओसी मांगी गई है। जल्द ही स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।-एके सिंह, एई, पीडब्ल्यूडी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.