ऑनलाइन ठगी के बहाने बुलाकर दो की हत्या, बलिया से जनरेटर खरीदने आए थे जयपुर, शव कुओं से बरामद

जयपुर। ऑनलाइन ठगी के जरिए राजस्थान बुलाए गए उत्तर प्रदेश के दो लोगों की हत्या कर दी गई। मृतकों में बलिया के बजाज दुपहिया एजेंसी संचालक अशोक सिंह और उनके मिस्त्री विकास कुमार शामिल हैं। पुलिस ने मंगलवार को शाहजहांपुर क्षेत्र के सांसेडी और जौनायचा खुर्द गांवों के दो अलग-अलग कुओं से दोनों के शव बरामद किए।

मृतक अशोक सिंह के भाई और आईआरएस अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने 21 सितंबर को रेल भवन दिल्ली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में अशोक की अंतिम लोकेशन कोटपूतली, बहरोड़ होते हुए शाहजहांपुर क्षेत्र में मिली थी।

यह भी पढ़े - Kanpur News: गाड़ी भिड़ने पर भाजपा नेता से मारपीट, थाने में हुआ समझौता

निर्भय नारायण के अनुसार, अशोक को जनरेटर की जरूरत थी। उन्हें ऑनलाइन 9 लाख रुपये कीमत का जनरेटर मात्र 3.5 लाख रुपये में मिलने का ऑफर मिला। इस ऑफर के झांसे में आकर वे बिना किसी को बताए जयपुर के लिए निकल गए और अपने मिस्त्री विकास को भी बुला लिया। इसके बाद दोनों परिवार से संपर्क में नहीं आए।

मंगलवार को क्षेत्रवासियों ने कुओं से आ रही दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव बरामद कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया। कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई, नीमराना एएसपी शालिनी राज और डीएसपी सचिन शर्मा की देखरेख में जांच चल रही है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे हत्या का मामला मान रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.