इंग्लिशिया चट्टी पर बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक ट्रक शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Ballia News : पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक ट्रक अवैध शराब बरामद किया है। बरामद शराब में ऑफिसर च्वाइस 25 पेटी, 8 पीएम 20 पेटी, किंग फिशर बीयर 20 पेटी व रायल स्टेज 31 पेटी शामिल है। वहीं, ट्रक का नम्बर प्लेट बदल कर अवैध शराब ले जाने वाले तस्कर दीपक यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव (निवासी : उकछी, थाना पकड़ी, बलिया) को गिरफ्तार किया गया है। 

उप निरीक्षक छुन्ना सिंह व उप निरीक्षक श्याम जी यादव, हेड कां. संजय सिंह, कां. प्रिंस प्रजापति, कां. धर्मराज व कां. अनूप गोंड के साथ देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इस दौरान संदिग्ध वाहनों के चेकिंग के दौरान दीपक यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव को इंग्लिशिया चट्टी से रात करीब 01.20 बजे हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के कब्जे से 96 पेटी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने धारा 60 (1)/63 आबकारी एक्ट व धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया। 

यह भी पढ़े - Bareilly News: 16 साल के किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों की जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.