Ballia News: उफनाई गंगा में डूबने से वृद्ध की मौत, गांव में मचा कोहराम

मझौवां, बलिया: बैरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जगदेवा के चिंतामणि राय के टोला निवासी देवदत्त सिंह (66) की गुरुवार देर रात बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उनका शव चिमनी के पास गड्ढे में बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार, देवदत्त सिंह सब्जी आदि लेकर दयाछपरा ढाला से लौट रहे थे। देर रात नाव उपलब्ध न होने के कारण वे चिमनी ढाला के रास्ते पानी पार कर पैदल ही घर जाने लगे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वे गहरे पानी में गिरकर डूब गए।

यह भी पढ़े - JNCU बलिया में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान और एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ

रात में शवदाह कर रहे कुछ लोगों ने चिमनी ढाला के पास किसी के डूबने की आशंका जताई और ग्रामीणों को सूचना दी। परिजन और ग्रामीणों ने पूरी रात तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

अगली सुबह करीब 6 बजे, खोजबीन के दौरान एक गमछा पानी में दिखाई दिया, जिसके सहारे शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची और पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पूरे टोले में शोक और मातम का माहौल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.