Ballia News : भैंस से टकराकर गिरे बाइक सवार को ई-रिक्शा ने कुचला, मौके पर मौत

बलिया। बांसडीह-मनियर मार्ग पर नारायनपुर चट्टी के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव निवासी 28 वर्षीय सचिन चौहान एलआईसी प्रीमियम प्वाइंट पर कलेक्शन एजेंट थे। सोमवार को वह बांसडीह स्थित एलआईसी कार्यालय से काम निपटाकर अपने गांव लौट रहे थे। नारायनपुर चट्टी के पास अचानक सड़क पर भैंस आ गई। बचाने की कोशिश में उनकी बाइक भैंस से टकरा गई और वह सड़क पर गिर पड़े।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: बाथरूम जा रही नेपाली महिला की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत

इसी दौरान पीछे से आ रही एक ई-रिक्शा ने उन्हें कुचल दिया और पलटते हुए उन्हीं के ऊपर जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सचिन को ग्रामीणों ने बांसडीह सीएचसी पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टर उन्हें रेफर करने की तैयारी कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई।

सचिन अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। उनके परिवार में चार साल की एक बेटी और पत्नी है। अस्पताल में पहुंचे परिजनों और पत्नी के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.